भारतीय आचार विचार को पुन: प्रस्थापित करने के उद्देश्य के साथ भारतीय चित्र साधना द्वारा आरंभ की गई यात्रा में “ तृतीय चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल “ का आयोजन वर्ल्ड हेरिटेज सिटी, अहमदाबाद में 21-22-23 फरवरी, 2020 को किया गया है. इस फिल्म फेस्टिवल में छोटी, दस्तावेजी, काल्पनिक, शोर्ट एनिमेटेड और कैम्पस फिल्मों का स्क्रीनिंग करके अवार्ड प्रदान किये जायेंगे.
गुजरात तथा अहमदाबाद में फिल्म जगत के जानेमाने निर्देशक, संगीतकार, अभिनेता , मास्टरक्लास के द्वारा ज्ञान साझा करेंगे और मास्टर क्लास के माध्यम से अपने अनुभव से गुजरात के युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। गुजरात विश्वविद्यालय के साथ एक संयुक्त प्रमाण पत्र भी सभी प्रतिभागियों को जारी किया जाएगा।
तीन दिवसीय मास्टरक्लास में प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्री सुभाष घई, प्रसिद्ध लेखक और निर्देशक श्री दिलीप शुक्ला, लेखक और निर्देशक श्री मिहिर भूता, संगीत निर्देशक और संगीतकार श्री मेहुल सुरती, निदेशक श्री मिखिल मुसले शामिल है जो गुजरात को लाभान्वित करेंगे।
21 फरवरी शुक्रवार को शाम 5.00 बजे श्री विजय भाई रूपाणि (मा. मुख्यमंत्री, गुजरात), श्री प्रसून जोशी जी , सुप्रसिद्ध गीतकार, लेखक , एवेम चेयरमैन सेंसर बोर्ड, श्री प्रकाश घाई, प्रसिद्द फिल्म निर्माता, श्री हिमांशु भाई पंड्या (मा. कुलपति, गुजरात यूनिवर्सिटी) की उपस्थिति में फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया है.
22 फरवरी के दिन फिल्म स्क्रीनिंग तथा मास्टर क्लास रहेंगे.
23 फरवरी, रविवार शाम 5.00 बजे से विश्वविद्यालय के कन्वेंशन हॉल में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया है। श्री प्रकाश जावड़ेकर केंद्रीय पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन, सूचना और प्रसारण (भारत सरकार) मंत्री, श्री मनसुख मांडविया, जहाजरानी, रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री (भारत सरकार), श्रीमती पारुल बोस, श्री अब्बास-मस्तान, गुजराती फिल्म निर्देशक श्री अभिषेक जैन, गुजराती फिल्म की अभिनेत्री और निर्माता, श्रीमती आरती पटेल, गुजराती फिल्म हेल्लारो जिसे हल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है के निर्देशक श्री अभिषेक शाह, सेंसर बोर्ड के सदस्य श्री प्रशांत देशपांडे, निर्देशक श्री अभिषेक सिंह, विज्ञापन निर्माणकरता श्री प्रभाकर शुक्ला के साथ अन्य गण-मान्य उपस्थित रहेंगे।
गुजराती फिल्म उद्योग के दिग्गज कलाकार और अन्य सिने कलाकार भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। गुजराती में बहुप्रशंसित श्री ध्रुव भट्ट लिखित फिल्म ‘रेवा’ का हिंदी प्रीमियर दिनांक २२-०२-२०२० शाम 8.30 बजे किया जाएगा।
फिल्म महोत्सव के दौरान भारतीय फिल्म इतिहास की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है। इस अवसर पर पूरे भारत के फिल्म उद्योग से जुड़े कलाकार-लोक कलाकार आने वाले हैं। भारत के अन्य राज्यों से पधारे हुए कलाकार 23-०२-२०२० पुरस्कार समारोह में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।