श्री सूर्यनारायण रावके निधन पर पू. सरसंघचालक श्री मोहन भागवतजी का शोक संदेश

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री सूर्यनारायण राव का 18 नवम्बर रात 11:11 बजे बैंगलूरू में निधन हो गया। 93 वर्षीय श्री सूर्यनारायण जी पिछले एक माह से अस्वस्थ थे।
उनका जन्म 20 अगस्त, 1923 को बैंगलूर में पिता कृष्णप्पा और मां सुंदराम्मा के घर हुआ। वे 1942 में संघ के सम्पर्क में आए और स्वयंसेवक बने। विज्ञान स्नातक की शिक्षा पूर्ण करने के बाद उन्होंने अपना जीवन देश के लिए समर्पित करने का मन बनाया। वे 1946 में संघ के प्रचारक बने और विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। वे अखिल भारतीय सेवा प्रमुख के दायित्व पर भी रहे। वे आजीवन प्रचारक रहे।

शनिवार शाम को उनके पार्थिव देह को मुखाग्नि दी गई.

श्री सूर्यनारायण रावके निधन पर पू. सरसंघचालक श्री मोहन भागवतजी का शोक संदेश 

2

3

4

6

7

8

12

9

11

Saptrang ShortFest - All Info