अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक, लखनऊ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक का शुभारम्भ लखनऊ में हुआ | जिसमे संघ व संघ के अनुषांगिक संगठनो के 390 पदाधिकारी भाग ले रहे है | इनमे संघ के सभी प्रान्तों के प्रान्त संघचालक, सहप्रान्त संघचालक व प्रान्त प्रचारक है |

 

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवनिर्वाचित सरकार पर संघ के सह-सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबले जी ने कहा कि चुनाव के समय दिए वचन पूर्ण करने की वरीयता सरकार को तय करनी है | सामान्य जन का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के कार्य को वरीयता देना स्वाभाविक ही है |

 

सह-सरकार्यवाह जी ने संघ के विभिन्न प्राकृतिक आपदाओ में स्वयंसेवकों की भूमिका पर बोलते हुए कहा कि बचाव एवं राहत कार्य के समय जाती या मजहब न देखकर जो त्रस्त है, उनकी सहायता करने की संघ की परंपरा है | कश्मीर घाटी, जम्मू, मेघालय, विशाखपट्टनम सभी जगह स्वयंसेवक तत्परता से बचाव एवं राहत कार्य में जुट गए थे |

Saptrang ShortFest - All Info